Indian Cricketer Shreyas Iyer Out against short ball again in Buchi Babu Tournament before India vs Bangladesh Test Match

Shreyas Iyer Out Against Short Ball: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बार फिर अपनी पुरानी कमजोरी का शिकार हो गए हैं. 29 अगस्त को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेलते हुए अय्यर महज 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दरअसल, बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेलते हुए अय्यर शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में नाकाम रहे और एक बार फिर आउट हो गए. यह कमजोरी अब उनके करियर पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
शॉर्ट बॉल बन सकती है श्रेयस अय्यर के करियर के लिए खतरे की घंटी
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन (TNCA XI) के खिलाफ इस मैच में श्रेयस अय्यर एक बार फिर शॉर्ट बॉल का शिकार हुए, जिससे उनकी कमजोरी उजागर हुई. शॉर्ट बॉल के खिलाफ उनकी कमजोरी ने टीम इंडिया में उनके चयन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. अय्यर की इस कमजोरी का विरोधी गेंदबाजों द्वारा बार-बार फायदा उठाया जाता है, खासकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, जहां गेंदबाज ऐसी कमजोरियों का बखूबी फायदा उठाते हैं. यह स्थिति अय्यर के करियर के लिए खतरे की घंटी बजा रही है, खासकर तब जब उनके लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना अहम है.
Shreyas Iyer once again out to Short pitch ball.
He made 22 runs in 2nd innings in Buchi Babu Tournament.#BuchiBabu#MumbaiVsTamilnadu pic.twitter.com/a3fmVuW1ZI
— Sports Zone (@rohit_balyan) August 30, 2024
चयनकर्ता रख रहे हैं अय्यर के प्रदर्शन पर कड़ी नजर
बुची बाबू टूर्नामेंट श्रेयस अय्यर के लिए अहम मौका था, जहां वह अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकते थे. चयनकर्ता बुची बाबू टूर्नामेंट में अय्यर के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रख रहे हैं, क्योंकि भारत 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रहा है.
मुंबई को तमिलनाडु से मिली करारी हार
मुंबई की टीम को इस मैच में 286 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम के अन्य अहम बल्लेबाज भी इस मैच में विफल रहे. शम्स मुलानी ने 68 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन वह भी मुंबई की हार को नहीं टाल सके. मुंबई की पूरी टीम 223 रनों पर ऑलआउट हो गई, जो टीएनसीए इलेवन द्वारा रखे गए 509 रनों के लक्ष्य से काफी पीछे थी.
यह भी पढ़ें:
Farhan Ahmed: 16 साल के फरहान अहमद ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड