भारत

Indian Army Rescued Girl From Jammu And Kashmir Village Baramulla Jammu And Kashmir

Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के एक दूर दराज के गांव में 19 वर्षीय लड़की के बेहोश हो गई, लेकिन मशक्कत के बाद सेना ने लड़की को बाहर निकाल लिया. सेना के एक अधिकारी ने कहा, “भारतीय सेना के चिनार कोर के जवानों ने शुक्रवार की सुबह उरी क्षेत्र में बोनियार तहसील के कुराली गांव से 19 साल की लड़की, प्रवीना बानो को इंमरजेंसी में निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.”

शख्स ने की थी सेना को इमरजेंसी कॉल
दरअसल, भारतीय सेना को सुमवाली गांव के रहने वाले एक शख्स से शुक्रवार तड़के एक इमरजेंसी कॉल मिली. अधिकारी ने कहा कि शख्स ने अपनी बेटी को निकालने की मांग की, लड़की कुराली गांव में अपने रिश्तेदारों के घर गई थी वो यहीं बेहोश हो गई थी. इन दिनों बारामूला में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है.

अधिकारी ने कहा, सैनिकों ने कॉल की तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए की और तत्काल चिकित्सा मदद प्रदान की. सेना की टुकड़ी ने बोनियार स्वास्थ्य केंद्र में लड़की को निकालने के लिए एक वाहन भेजा. अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों ने सेना के जवानों की तारीफ की और उनके सहायक और मानवीय पहल ही प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें: जब 1957 की डिबेट में भारतीय छात्र ने अपने जवाब से कर दी ब्रिटिश रिप्रजेंटेटिव की बोलती बंद, अब वायरल वीडियो पर शशि थरूर ने क्या कहा जानिए  

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button