खेल

India Women Vs England Women 2nd T20I Match Report England Beat India By 7 Wickets

England Women vs India Women: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई हुई है, जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 38 रनों से मात दी थी, और अब दूसरे मैच में भी 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीती इंग्लैंड

इंग्लैंड की महिला बल्लेबाजों ने भारतीय टीम द्वारा दिए गए 81 रनों के लक्ष्य को 11.2 ओवर में हासिल करके मैच जीत लिया. हालांकि, इंग्लैंड को इस लक्ष्य का पीछा करते वक्त अपने 6 विकेट गंवाने पड़ गए. इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ इस टी20 सीरीज को भी जीत लिया है. सीरीज से इस दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 25 रन एलिस कैप्सी ने बनाए. उनके अलावा नैट सीवर ब्रंट ने भी 13 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड महिला क्रिकेट की कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाई. इंग्लैंड के दो बल्लेबाज डैनी वायट, और फ्रेया कैंप 0 पर आउट हो गई. 

भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो उन्हें 80 रनों के एक बेहद छोटे लक्ष्य में भी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. तेज गेंदबाज रेनुका ठाकुर सिंह ने शुरुआत में दो विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए कुछ उम्मीदें जरूर पैदा की, लेकिन एलिस कैप्सी, और नैट-सीवर ब्रंट ने अपनी टीम के लिए आधा काम खुद ही कर दिया. हालांकि, दिप्ति शर्मा ने 2, पूजा वस्त्राकर, और सैका इशाक ने 1-1 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को थोड़ा परेशान जरूर किया, इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए सिर्फ उनता काफी नहीं था.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया बुरा प्रदर्शन

इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, और उनका फैसला बिल्कुल सही भी साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को सिर्फ 17वें ओवर में 80 रन के स्कोर पर ऑल-आउट कर दिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 30 रन जेमिमा रॉड्रिंग्स ने बनाए, और उनके अलावा दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी स्मृति मंधाना थी, जिन्होंने 9 गेंदों पर 10 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया की एक भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाई.

यह भी पढ़ें: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में जमकर बरसे पैसे, रातों-रात मालामाल हो गईं ये 5 महिला खिलाड़ी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button