India Win Under-19 Women T20 World Cup 2023 Defeat England In Finals By 7 Wickets

India Women U19 vs England Women U19: भारत ने अंडर19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के फाइनल मैच में सौम्या तिवारी, त्रिशा और अर्चना देवी ने शानदार प्रदर्शन किया. अर्चना, पार्श्वी चोपड़ा और तितस साधु ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. भारत ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी श्वेता सेहरावत सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहीं.
अपडेट जारी है…
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆🎉
Meet the winners of the inaugural #U19T20WorldCup
INDIA 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/ljtScy6MXb
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: दांव पर लगी है टीम इंडिया की बादशाहत, एक हार दे सकती है तीन बड़े नुकसान