India Will Play Match Against New Zealand In Dharamshala After 6 Years World Cup 2023

World Cup 2023 India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला होगा. विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. भारत ने अब तक न्यूजीलैंड को कई बार हराया है. टीम इंडिया धर्मशाला में होने वाले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. अगर यहां खेले गए दोनों टीमों के बीच पिछले मैच को देखें तो भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी. उसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विराट कोहली ने जीत दिलाई थी. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी अच्छा परफॉर्म किया था.
दरअसल साल 2016 में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला गया. इसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था. न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 190 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. उसके लिए टॉम लाथम ने नाबाद 79 रन बनाए थे. इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और अमित मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए थे. उमेश यादव और केदार जाधव को 2-2 विकेट मिले थे.
न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 33.1 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने पहुंचे थे. रोहित 14 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रहाणे 33 रन बनाकर चलते बने थे. लेकिन कोहली अंत तक टिके रहे. उन्होंने 81 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए. कोहली की पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल था. कप्तान धोनी 21 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में एक बार फिर से मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हैं. इस वजह से वे नहीं खेल सकेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में भारत ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में महामुकाबला, पढ़ें अब तक किसका पलड़ा रहा है भारी