खेल

India Vs Sri Lanka 3rd ODI Virat Kohli Near To Break Record Of Mahela Jayawardene Thiruvananthapuram

Virat Kohli Record India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं. इसके लिए कोहली को 63 रनों की जरूरत है. फिलहाल वे इस मामले में छठे स्थान पर हैं.

कोहली ने अभी तक खेले 267 वनडे मैचों में 12588 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 45 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं. अगर वे 63 रन बना लेते हैं तो इस मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच सकते हैं. जयवर्धने ने 448 मैचों में 12650 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं.

वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं. उन्होंने 14234 रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं. पोंटिंग ने 13704 रन बनाए हैं. जयसूर्या 12430 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं.

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है. लिहाजा टीम इंडिया बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. ऐसे में विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. इस सीरीज के दोनों मैचों में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. लेकिन रविवार को खेले जाने वाले मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है.

news reels

यह भी पढ़ें : Video: बल्लेबाज ने मारा शॉट, छत से लगकर पिच पर गिरी गेंद, लेकिन अंपायर ने दिया सिक्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button