खेल

SA20 Schedule Teams Match Timing Live Telecast And Streaming In India When And Where To Watch

SA20 2024: दक्षिण अफ्रीका में आज (10 जनवरी) से टी20 लीग का दूसरा सीजन शुरू होगा. IPL के तर्ज पर खेली जाने वाली इस लीग में दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे. इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के भी कई खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. पूरे एक महीने तक इस लीग की धूम मची रहनी है. 10 फरवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका की इस टी20 लीग में 6 टीमें हिस्सा लेगी. यह सभी टीमें IPL फ्रेंचाइजी की ही हैं. साल 2022 में जब टीमों की नीलामी हुई थी तो आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने ही सारी टीमें खरीदी थीं. पिछले सीजन में यहां एडन मारक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने बाजी मारी थी. आज चैंपियन टीम के मुकाबले के साथ ही दूसरे सीजन का आगाज होगा.

34 मुकाबले, हर शनिवार दो मैच
लीग स्टेज के दौरान कुल 30 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद आईपीएल की ही तरह तीन प्लेऑफ मुकाबले होंगे और आखिरी में फाइनल होगा. अब से यानी 10 जनवरी से 8 फरवरी तक हर दिन मुकाबले होंगे. हर शनिवार दो मुकाबले रहेंगे, बाकी हर दिन एक-एक मुकाबला खेला जाएगा. जिस भी दिन एक मुकाबला होगा, वह भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा. और जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन एक मुकाबला शाम 5 बजे और दूसरा मुकाबला रात 9 बजे खेला जाएगा. इस तरह लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे.

कौन-कौन सी टीमें ले रही हैं हिस्सा?
यहां सनराइजर्स ईस्टर्न कैप, डरबन सुपर जायंट्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स मैदान में है. यहां एडन मारक्रम, फाफ डुप्लेसिस, केशव महाराज, कीरोन पोलार्ड, वेन पारनेल और डेविड मिलर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
दक्षिण अफ्रीका की इस टी20 लीग का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 टीवी चैनल पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें…

Cape Town Test: न्यूलैंड्स की पिच पर आ गया फैसला, ICC ने दिया डिमेरिट पॉइंट; जानें मैच रेफरी ने रिपोर्ट में क्या लिखा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button