India Vs New Zealand Indore Ticket Booking Date How To Get Cheapest Ticket In Low Price | IND Vs NZ: इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए सीटों की बुकिंग आज से, जानें

New Zealand Tour of India 2023: 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होना है. मैच के लिए आज (गुरुवार) सुबह 6 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. Ind टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की जाएगी. इस क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है. बता दें कि इससे पहले यह 4 अक्टूबर को हुए T20 मैच के दौरान ऑनलाइन टिकट वितरण की व्यवस्था को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी.
24 जनवरी को होने वाली क्रिकेट मैच के लिए एमपीसीए ने ऑनलाइन टिकट बिक्री की तारीख और टिकट की दर घोषित कर दी है. टिकटों की बिक्री 12 जनवरी की सुबह 6 बजे से ऑनलाइन होगी. जहां पेटीएम और इनसाइडर डॉट इन एप के माध्यम से इन टिकटों को बेचा जाएगा. 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट के महा मुकाबले के लिए टिकट का रेट भी निर्धारित कर दिया गया है.
जानें- कितने का होगा सबसे सस्ता टिकट?
मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 524 का है, तो वहीं सबसे महंगा टिकट 6089 रूपए का रखा गया है. 524 रूपए का टिकट इस स्टैंड की लोवर गैलरी का रहेगा. वहीं साउथ पवेलियन टिकट दर लोअर 5105 रुपए, फर्स्ट फ्लोर 6089, सेकंड फ्लोर 5720, थर्ड फ्लोर 4490, और ईस्ट एंड लोअर 524, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1015, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 953, सेकंड फ्लोर 892 रुपए, वेस्ट स्टैंड लोअर 701 रुपए, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1199, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 1138 रुपए, सेकंड फ्लोर 1052 रहेगा.
तीन मैचों का होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे क्रिकेट मैच की सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है। वहीं तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा.