पत्नी ने किया केस, पति ने शिकायत देकर करवा दिया सस्पेंड… ऐसी कैसी तकरार? | Husband-wife From Kanpur become Enemies, wife sued husband, husband got wife suspended from government job


यूपी पुलिस
शादी… यानी जन्मों का बंधन. वह बंधन जिसमें दो लोग एक दूसरे से जुड़ जाते है. लेकिन क्या हो जब इस बंधन में बंधे दो लोग ही एक दूसरे के दुश्मन बन जाएं. शादी में जन्मों का संबंध निभाने की कसम खाने के बाद पति-पत्नी कब एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए यह दोनों को पता ही नहीं चला.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पति-पत्नी एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए. जहां पत्नी ने पति के खिलाफ महिला उत्पीड़न और प्रताड़ना जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया तो वहीं पति ने भी उसकी उसके विभाग में शिकायत करके उसे निलंबित करवा दिया.
पत्नी को करवाया सस्पेंड
कानपुर के बिधनू ब्लॉक के सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका पत्नी ने पति के ऊपर मुकदमा लिखाया था. इसके बाद पति ने भी सबक सिखाने की ठान ली जिसके लिए उसने पहले विभाग में आरटीआई डालकर पत्नी की उपस्थिति का पूरा ब्यौरा मांगा. आरटीआई में ये बात सामने आई की प्रधानाध्यापिका आए दिन स्कूल से गायब रहती हैं. पति ने पत्नी के स्कूल से गैर हाजिर रहने की शिकायत उच्च अधिकारियों से करके उसे सस्पेंड करा दिया. वही मामले में कानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापिका की इससे पहले भी स्कूल बंद करके गायब रहने की कई बार शिकायतें आई थीं.
झगड़ा बना चर्चा का विषय
मामले की जांच रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रधानाध्यापिका के पति ने आरटीआई से उनकी विद्यालय में उपस्थित और अनुस्थिति की जानकारी मांगी थी. आरटीआई की रिपोर्ट देने के बाद बी.एस.ए ने यह कदम उठाया है. अधिकारियों ने जांच में पाया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने अपने पति पर एटा जिले से मुकदमा दर्ज कराया है. इसकी पैरवी के लिए वह अफसर स्कूल में ताला लगाकर जरूरी काम से एटा जाने की बात कह कर स्कूल से अनुपस्थित रहती हैं. फिलहाल पति-पत्नी के बीच अदावत का यह पूरा प्रकरण विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.