shoaib malik put into difficult spot during pakistan tv show shoaib akhtar came to help discussion after pakistan out champions trophy

Pakistan Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है, इससे पाकिस्तानी फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी भी बहुत निराश हुए हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज चर्चा करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल पिछले वर्ष हुए चैंपियंस कप वनडे टूर्नामेंट के दौरान मलिक को मेंटॉरशिप का रोल दिया गया था. हफीज ने उसी संबंध में मलिक से सवाल किया तो मलिक चुप हो गए. इससे पहले मामला बिगड़ता उससे पहले ही शोएब अख्तर ने दखल देते हुए बड़ी बात कही.
मोहम्मद हफीज ने पूछा कि जब शोएब मलिक पाकिस्तान टीम के भीतर मेंटॉरशिप रोल में थे तब उन्हें PCB की ओर से कितनी आजादी मिली थी. हफीज ने पूछा कि क्या 6 महीने पूरे हो चुके हैं, तभी शोएब अख्तर बोल पड़े कि मलिक को ऐसी मुश्किल स्थिति में नहीं डालना चाहिए. दूसरी ओर हफीज ने कहा कि, “मैं शोएब मलिक से कोई कठिन सवाल नहीं पूछ रहा हूं.”
आपको याद दिला दें कि पाकिस्तानी की सेमीफाइनल की उम्मीदें तभी जीवित रह सकती थीं जब बीते सोमवार बांग्लादेश को न्यूजीलैंड पर जीत मिलती. मगर कीवी टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर खुद तो सेमीफाइनल में जगह बनाई और भारत को भी फायदा पहुंचाया. इसी के साथ ग्रुप ए की टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं.
One of them is Shoaib Malik. When Hafeez tried to put him under the spotlight he went all silent. Everyone making easy money.pic.twitter.com/QnZVGFnl4B https://t.co/7yB6EJ8rZJ
— M (@anngrypakiistan) February 24, 2025
वसीम अकरम ने भी सवाल खड़े किए
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत पर टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना था कि, “हम कई सालों से इन खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने ना कुछ सीखा है और ना कुछ सुधार किया है. अब बड़े बदलाव का समय आ गया है. हमें अपने डोमेस्टिक क्रिकेट के ढांचे को सुधारना होगा, जिससे हम क्वालिटी प्लेयर तैयार कर पाएं.”
यह भी पढ़ें: