india tour of australia 2024-25 test series schedule announced ind vs aus test series date match timing

Australia vs India Test Series Schedule: क्रिकेट के चाहने वालों पर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार है. हर कोई आईपीएल 2024 का लुत्फ उठा रहा है. इस बीच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का एलान हो गया है. खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. वहीं इस सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट भी होगा.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. 32 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आखिरी बार 1991-92 में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था. इसके बाद से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज ही खेल रही है. वहीं कंगारू भी भारत में 4 टेस्ट ही खेलते थे.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. डे-नाइट टेस्ट को ही पिंक बॉल टेस्ट कहते हैं. डे-नाइट टेस्ट के अलावा इस सीरीज की खास बात यह भी है कि इस बार पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड दमदार है. पर्थ के नए स्टेडियम में कंगारुओं ने चार में से चार टेस्ट जीते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
22 से 26 नवंबर- पहला टेस्ट- पर्थ (डे टेस्ट)
6 से 10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट- एडिलेड ओवल (डे-नाइट टेस्ट)
14 से 18 दिसंबर- गाबा, ब्रिस्बेन (डे टेस्ट)
26 से 30 दिसंबर- एमसीजी, मेलबर्न (डे टेस्ट)
3 से 7 जनवरी- पांचवां एससीजी, सिडनी (डे टेस्ट)
पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम आखिरी बार 2020-2021 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी. उस समय दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले गए थे. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम 8 विकेट से विजयी रही थी. इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. चौथा टेस्ट मैच सीरीज को ड्रॉ करवा सकता था, लेकिन ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने इस मैच को 3 विकेट से जीता था. इस तरह टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी.