विश्व

India Neighbouring country Bangladesh Pakistan relations India concerns

Bangladesh-Pakistan Relations: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बदलते संबंधों ने भारत के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. हाल ही में पाकिस्तानी सेना का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचा. यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व मोहम्मद यूनुस कर रहे हैं. शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी है. इस बीच बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अलोकतांत्रिक अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के संकेत दिए हैं.

पाकिस्तान की सेना के चार वरिष्ठ अधिकारी, मेजर जनरल शाहिद अफसर, ब्रिगेडियर जनरल आलम आमिर अवान, ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद असीम, और लेफ्टिनेंट कर्नल उस्मान लतीफ खालिद मंगलवार (21 जनवरी 2025) को ढाका पहुंचे, जहां उन्होंने बांग्लादेश अधिकारियों से मुलाकात की थी.

बैठक के मुख्य उद्देश्य
पाकिस्तान की सेना के चार वरिष्ठ अधिकारी के बांग्लादेश जाने के पीछे बड़ा मकसद है. दोनों देशों के बीच आपसी रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई. इसके अलावा आने वाले समय में किए जाने वाले कामों को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि ये दौरा बांग्लादेशी सैन्य अधिकारियों के इस्लामाबाद दौरे के कुछ ही दिनों बाद हुआ है. कुछ दिन पहले बांग्लादेश के सेना के प्रमुख स्टाफ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमर-उल-हसन ने पाकिस्तान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की. वहीं संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा के साथ बातचीत की. मौजूदा वक्त में किया जाने वाला दौरा दोनों देशों के रक्षा संबंधों को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

भारत के लिए चिंता का विषय
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संबंध भारत के लिए रणनीतिक चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं. भारत, जो पहले से ही बांग्लादेश के साथ सीमा विवाद का सामना कर रहा है. अब इन नजदीकियों से चिंतित है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के रक्षा संबंध भारत-बांग्लादेश के पारंपरिक संबंधों को कमजोर कर सकते हैं, जबकि अतीत में भारत ने हमेशा बांग्लादेश की स्वतंत्रता और विकास में समर्थन दिया है.

बदलते रिश्तों का जियो पॉलिटिकल इंपैक्ट 
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दोस्ती दक्षिण एशिया की जियो पॉलिटिकल स्थिति को बदल सकती है. जहां एक तरफ बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता इसके लोकतांत्रिक भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ बढ़ते संबंध भारत के लिए एक बड़ी राजनीतिक चुनौती साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत से पंगा लेने चला था बांग्लादेश, डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने निकाल दी हवा, जानिए क्यों यूनुस सरकार की उड़ी नींद

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button