विश्व
India Issues Notice To Pakistan For Amendment Of Indus Water Treaty Of September 1960

सिंधु जल संधि 1960 के तहत सतलुज, ब्यास और रावी नदी का पानी भारत को और सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को दिया जाना तय हुआ. 9 साल की लंबी मशक्कत के बाद दोनों देश इस संधि को करने पर रजामंद हुए थे. इस संधि में विश्व बैंक की तरफ से बैंक के वाइस प्रेजिडेंट विलियम इलिफ ने भी हस्ताक्षर किए थे.(फोटो-Getty)