विश्व

India At UN Ruchira Kamboj In UN Expressed Pain Cross Border Terrorism Has Given Deep Wounds To India

India At UN: आतंकवाद को लेकर भारत ने एक बार फिर से अपना दर्द दुनिया से साझा किया. यूएन में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज (Ruchira Kamboj) ने कहा कि भारत को आतंकवाद से गहरे जख्म मिले हैं. 

उन्होंने कहा कि दुनिया ने पहले आतंकवाद की गंभीरता पर ध्यान नहीं दिया लेकिन भारत ने कई दशक सीमा पार से आए आतंकवाद का सामना किया है और इस प्रक्रिया में हजारों बेगुनाहों ने अपनी जान गंवाई है.

आतंकवाद का जीरो टॉलरेंस के साथ मुकाबला किया
रुचिरा कंबोज ने कहा कि हमने जीरो टॉलरेंस के साथ आतंकवाद का मुकाबला किया और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.पीएम मोदी का जिक्र करते हुए रुचिरा कंबोज ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि हम आतंकवाद के जड़ से खत्म होने तक आराम नहीं करेंगे. 

live reels News Reels

‘हमने मानवता की बात की’
भारत की स्थाई प्रतिनिधि ने कहा कि हमने पिछले दो वर्षों में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के समर्थन में बात की. आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और हम आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने में नहीं हिचिकिचाए. उन्होंने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसके खिलाफ आवाज उठाई और दुनिया के बाकी सदस्य देशों को साथ आकर इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील की.

India-US Relation: अमेरिका के साथ 2022 में कैसे रहे भारत के संबंध? किन मुद्दों पर और गाढ़ी हुई दोस्ती 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button