विश्व

Turkish Presidential Election 2023 Fight Between Ardoan And Kemal Kelikdaroglu Know New President Poll

Turkiye Presidential Election 2023: तुर्किये के राष्ट्रपति पद की दौड़ में मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तईप अर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) और प्रतिद्वंदी कमाल केलिकदारोग्लू (Kemal Kilicdaroglu) अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. दोनों ने अपना प्रचार-प्रसार जोर शोर के साथ किया है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिले हैं. ऐसे में 28 मई को अब राष्ट्रपति पद के लिए रनऑफ इलेक्शन यानी निर्णायक मुकाबला होगा क्योंकि इससे पहले (14 मई ) रविवार को हुए चुनाव में राष्ट्रपति रेसेप तईप अर्दोआन और उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल केलिकदारोग्लू में से किसी को भी आधे से अधिक वोट हासिल नहीं हुए. 

इस बीच पोलिटिको ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि तुर्किये की 51% जनता चाहती है कि रेसेप तईप अर्दोआन एक बार फिर देश के राष्ट्रपति बनें. वहीं 49% लोग चाहते हैं कि कमाल केलिकदारोग्लू को मौका मिलना चाहिए. दरअसल, ये आंकड़ें रविवार को होने वाले निर्णायक चुनाव से पहले बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं. 

अर्दोआन एक बार फिर मार सकते हैं बाजी 

गौरतलब है कि तुर्किये (तुर्की) में रविवार 28 मई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग का एक दौर होने जा रहा है. यहां बीते 14 मई को भी वो​ट डाले गए थे, लेकिन तब किसी भी उम्मीदवार को 50% से ज्यादा वोट नहीं मिले थे, जिससे रन-ऑफ दौर की नौबत आ गई. 14 मई को हुए चुनाव में रेसेप तईप अर्दोआन को 49.5 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि कमाल केलिकदारोग्लू, जो कई विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार हैं, उन्हें 44.9 प्रतिशत वोट मिले थे. ऐसे में इस बार के चुनाव में अर्दोआन एक बार फिर बाजी मार ले जाएंगे.

क्यों दुनिया भर की नजरें इस चुनाव पर?

तुर्किये में हो रहे चुनाव पर दुनियाभर की नजरें इसलिए भी टिकी हुई हैं क्योंकि 20 साल में पहली बार राष्ट्रपति रेसेप तईप अर्दोआन चुनाव हार सकते हैं. उन्हें अपने प्रतिद्वंदी कमाल केलिकदारोग्लू से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि तुर्किये में 600 सीटों वाली संसद के अलावा दो राउंड में राष्ट्रपति चुनाव होते हैं. पहले राउंड में किसी उम्मीदवार को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर रन-ऑफ राउंड होता है. इसमें जिन दो उम्मीदवारों को पहले राउंड में सबसे अधिक वोट मिलते हैं उनके बीच मुकाबला होता है.

ये भी पढ़ें: Turkiye Election 2023: तुर्किये के गांधी कहे जाने वाले कमाल केलिकदारोग्लू कौन हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन के पसीने छुड़ा दिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button