खेल

IND Vs WI: Why Rohit Played At Number Seven In First ODI Explained In Detail Reason For Change In Position Of Batting Order

Rohit Sharma Statement After 1st ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद नहीं थी कि केनसिंगटन ओवल का विकेट इतना खराब हो जाएगा, लेकिन उन्होंने गुरुवार को पहले वनडे मैच में अपने और विराट कोहली से पहले वनडे विशेषज्ञों को मौका देने के अपने फैसले का बचाव किया. 

पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया. मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा, जिन्होंने कुल 15 विकेट में से 10 चटकाए. स्पिन की अनुकूल इस पिच पर काफी उछाल भी देखने को मिला. 

रोहित शर्मा ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी. टीम की जरूरत थी कि पहले गेंदबाजी की जाए. पिच में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए सब कुछ था, हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें उस स्कोर तक सीमित रखकर अच्छा प्रदर्शन किया.”

कप्तान खुद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें पुरानी यादों में खो जाने का मौका मिला जब वह नए खिलाड़ी के तौर पर इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे. रोहित ने कहा, “मैंने भारत के लिए डेब्यू किया और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे उन दिनों की याद आ गई.”

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर रोहित ने कहा कि यह सूर्यकुमार यादव जैसे सफेद गेंद के विशेषज्ञों को खेलने का मौका देने का कदम था. उन्होंने कहा, हम वनडे के लिए आए खिलाड़ियों को खेलने का समय देना चाहते थे, जब भी संभव होगा हम इन चीजों को आजमाते रहेंगे. उन्हें 115 रन तक सीमित रखने के बाद हम जानते थे कि हम इन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं.  

सूर्यकुमार को नंबर तीन पर और हार्दिक पंड्या को नंबर चार पर भेजने के कदम का बचाव करते हुए रोहित ने कहा, मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे. रोहित ने साथ ही युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में सभी को प्रभावित किया.

रोहित ने कहा, मुकेश शानदार थे, वह गेंद को अच्छी गति से स्विंग करा सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्हें ज्यादा नहीं देखा है. हालात चाहे जो भी हों, हमें उन्हें रोकने के लिए सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है और मैं मुझे लगा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. और फिर इशान ने बल्ले से अच्छा किया.

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: भारत के खिलाफ पहला वनडे गंवाकर बेहद निराश दिखे वेस्टइंडीज़ कप्तान शाई होप, बताया कहां हुई चूक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button