उत्तर प्रदेशभारत

अखिलेश यादव के बच्चों के नाम पर फेसबुक और एक्स पर फर्जी ID, शिकायत दर्ज | Akhilesh Yadav children Fake ID Social Site Facebook X complaint registered

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बच्चों के नाम से सोशल साइट्स् एक्स और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से गौतम पल्ली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है. पुलिस ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने तहरीर दी है. इसमें बताया कि एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी टीना के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनायी गयी है.

डीपी पर लगी फोटो में कार के अंदर मुलायम सिंह बैठे हैं, जबकि अखिलेश, डिंपल और उनकी बेटी नीचे खड़े हैं. दूसरी आईडी बेटे अर्जुन यादव के नाम से बनी है, जिसकी डीपी पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश की फोटो लगी है.

इन पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट व लाइक किये हैं. बताया कि अज्ञात द्वारा फोटो पोस्ट किये गये. इनका बच्चों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें

अखिलेश यादव के बच्चों के नाम पर बनी फर्जी आईडी

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने अखिलेश यादव के बच्चों की फोटो एवं उनके नाम का इस्तेमाल कर एक्स और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई है.

आरोप है कि इन लोगों ने एक्स और फेसबुक आईडी से समाजवादी पर्टी से जुड़े कई अफवाह भी पोस्ट किए हैं. एक्स पर 9 फर्जी आईडी और फेसबुक पर 15 फर्जी आईडी बनाई गई है. इन आईडी से किए गए फर्जी पोस्ट से समाजवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति पैदा होती है.

अखिलेश के बच्चों के नाम पर फर्जी आईडी की जांच हुई शुरू

लखनऊ पुलिस ने बताया कि आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि फर्जी आईडी की पहचान कर उसे कभी भी बंद किया जा सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button