खेल

IND Vs WI Rohit Sharma Will Not Get Rest In Test Series Against West Indies Sarfaraz Khan Mukesh Kumar Will Get Chance

No Rest for Rohit Sharma in West Indies Test Series: टीम इंडिया अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. कहा जा रहा था कि रोहित को आराम दिया जाएगा और उनकी जगह कोई और टीम का नेतृत्व करेगा. हालांकि, अब बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इन खबरों पर ब्रेक लगा दिया है. 

राहुल, बुमराह और अय्यर मिस करेंगे सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चोटिल केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर हिस्सा नहीं ले सकेंगे. हालांकि, चेतेश्वर पुजारा के भी ड्रॉप किए जाने के आसार हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “रोहित शर्मा फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. उनको एक अच्छा ब्रेक मिला. इसलिए, कार्यभार प्रबंधन की कोई चिंता भी नहीं है. वह वेस्टइंडीज सीरीज में नेतृत्व करेंगे.”

सरफराज और मुकेश को मिलेगा मौका
 
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के सरफराज खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका मिल सकता है. सरफराज के अलावा मुकेश कुमार भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, मुकेश पहले भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन अभी डेब्यू नहीं कर सके हैं.

हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी

सेलेक्टर्स स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में वापस लाने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि, इसका अंतिम फैसला हार्दिक पर ही रहेगा. देखने वाली बात यह होगी कि क्या हार्दिक खुद को टेस्ट क्रिकेट खेलने लायक फिट मानते हैं या नहीं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button