खेल

IND Vs WI Ishan Kishan Catch Raymon Reifer Wickets Shardul Thakur Dominica 1st Test

Ishan Kishan India vs West indies Dominica: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए भारत ने ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ईशान टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने मैच के पहले दिन ही कमाल दिखा दिया. ईशान ने रेमन रीफर का मुश्किल कैच लपका. उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. फैंस ईशान के कैच की सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज ने डोमिनिका टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम के लिए रेमन रीफर नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. वे 18 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हुए. रेमन ने शार्दुल ठाकुर की गेंद को खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले से सीधा विकेटकीपर की तरफ चली गई. ईशान ने गेंद को डाइव लगाकर लपक लिया.

वेस्टइंडीज ने लंच ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. ओपनर क्रेग ब्रेथवेट 20 रन बनाकर आउट हुए. तेजनारायण चंद्रपॉल महज 12 रन बनाकर चलते बने. उन्हें अश्विन ने शिकार बनाया. ब्लैकवुड 34 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया. 

गौरतलब है कि ईशान टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 14 वनडे मैचों में 510 रन बनाए हैं. इस दौरान ईशान ने दोहरा शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 210 रन रहा है. उन्होंने 27 टी20 मैचों में 653 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs WI: पिता के बाद बेटे को आउट कर अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button