खेल

mi vs rcb full highlights wpl 2025 today match smriti mandhana sneh rana nat sciver brunt mumbai vs bengaluru highlights

MI vs RCB Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हरा दिया है. मुंबई को सीधे फाइनल में जाने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था, लेकिन RCB की दमदार जीत के कारण ऐसा नहीं हो पाया. इस मैच में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 199 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में MI की टीम 188 रन ही बना सकी और 11 रनों से यह मैच हर गई. बेंगलुरु की जीत में कप्तान स्मृति मंधाना की 53 रन की पारी और स्नेह राणा के 3 विकेटों का बहुत बड़ा योगदान रहा.

मुंबई की हार से दिल्ली को फायदा

मुंबई इंडियंस की इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को फायदा पहुंचा है. चूंकि MI फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही है, ऐसे में बेहतर नेट रन-रेट के चलते दिल्ली ने डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जिसके विजेता का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. बता दें कि दिल्ली अब तक WPL इतिहास में तीनों बार फाइनल में पहुंची है.

मैच में बने कुल 387 रन

आरसीबी ने पहले खेलते हुए इस मैच में 199 रन बनाए थे. कप्तान स्मृति मंधाना ने 53 रनों का योगदान दिया, दूसरी ओर एलिस पेरी ने 49 रन बनाए. मगर बेंगलुरु की ओर से सबसे विस्फोटक पारी जॉर्जिया वेयरहैम ने खेली. उन्होंने मात्र 10 गेंद में 31 रन जड़ते हुए RCB को 199 के स्कोर तक पहुंचाया. दूसरी ओर मुंबई भी 188 रनों तक पहुंच गई थी. इससे मैच में कुल 387 रन बने. दोनों पारियों में कुल मिलाकर 38 चौके और 11 छक्के लगे. बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई थी. वह लगातार पांच हार झेल चुकी थी, लेकिन मुंबई को हराकर उसने अपने हार के सिलसिले को भी समाप्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

ICU में है…, शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट पर दे डाला बहुत बड़ा बयान; अपने देश की टीम को खूब सुनाया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button