खेल

IND Vs WI 2nd Test Indian Vice Captain Ajinkya Rahane Took Fantastic Catch At Slip Watch Video Here

Ajinkya Rahane Catch: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में अब तक भले ही भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बैटिंग में नाकाम रहे हों, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रहाणे ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए बेहद ही शानदार कैच पकड़ा. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

35 वर्षीय रहाणे ने स्लिप में इस कैच को डाइव लगाकर पकड़ा. यह कैच वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी के 87वें ओवर में पकड़ा गया. इस कैच के ज़रिए वेस्टइंडीज़ के जर्मेन ब्लैकवुड आउट हुए. भारत की ओर से यह ओवर स्पिनर रवींद्र जडेजा फेंक रहे थे. दाएं हाथ के रहाणे ने इस कैच को बाएं से लपका. इस कैच के ज़रिए वेस्टइंडीज़ ने अपना चौथा विकेट गंवाया था. ब्लैकवुड 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यह टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का 102वां कैच था. 

बल्लेबाज़ी में अब तक असफल रहे रहाणे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे अब तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्ले से नाकाम ही दिखाई दिए हैं. उन्होंने पहले मैच में 3 रन बनाए थे और दूसरे मैच की पहली पारी में वे सिर्फ 8 रन ही बना सके. 

तीन दिन खत्म होने के बाद ऐसा रहा हाल

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम ने तीसरे दिन 5 विकेट पर 229 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. तीसरा दिन खत्म होने तक मेज़बान टीम की ओर से एलिक अथानाज 37 और जेसन होल्ड 11 रनों पर नाबाद लौटे. वेस्टइंडीज़ की टीम अभी 209 रनों से पीछे है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: अंपायर के फैसले से नाखुश हरमनप्रीत कौर ने स्टंप पर मारा बल्ला! तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button