खेल

IND Vs WI 1st T20 India Lost By 4 Runs Hardik Pandya Suryakumar Yadav Shubman Gill Flop Batting

India vs West Indies 1st T20: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप हुई. तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म नहीं कर सका. इससे पहले भारतीय टीम वनडे सीरीज में फ्लॉप नजर आई थी. भारत ने तीसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से जीती थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया की खराब बैटिंग की क्या वजह है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहा है. 

त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने जीत हुआ मैच गंवा दिया. उसकी शुरुआत खराब रही थी. ओपनर ईशान किशन महज 9 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि शुभमन गिल 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर कुछ जोड़े. सूर्या 21 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. तिलक ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 39 रनों की शानदार पारी खेली. 

सूर्या के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक मोर्चे पर पहुंचे. वे 19 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद संजू सैमसन 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल 13 रन ही बना पाए. भारत ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बना लिए थे. इसके बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए. टीम इंडिया ने आखिरी 32 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाजी बेहद बुरे दौरे से गुजरती हुई नजर आई. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं है. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने कहा कि इन दोनों के बिना टीम की स्थिति खराब हो गई. कोहली और रोहित के फैंस ने कई ट्वीट किए हैं. 

यह भी पढ़ें : Kishore Kumar Birth Anniversary: सचिन ने बताया किशोर कुमार का अपना फेवरेट गाना, वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button