IND vs WI: चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में इन खिलाड़ियों को नंबर-3 पर मिल सकता है मौका? पढ़ें रेस में कौन-कौन शामिल

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs WI Test Series:</strong> वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से चेतेश्वर पुजारा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चेतेश्वर पुजारा ने निराश किया. बहरहाल, अब इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी कौन करेंगे?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी को नंबर-3 पर मिलेगा मौका?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज दौरे के लिए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया में जगह मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ या फिर यशस्वी जयसवाल नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि, इसके अलावा शुभमन गिल को नंबर-3 पर आजमाया जा सकता है. इन खिलाड़ियों के अलावा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने की रेस में अंजिक्य रहाणे का भी नाम शामिल है. खैर, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी को आजमाया जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2023 सीजन के अलावा घेरलू क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल ने शानदार खेल का नजारा पेश किया है. बहरहाल, अब दोनों खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया है. जबकि इस टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/irfan-pathan-reaction-on-sanju-samson-india-tour-of-west-indies-ind-vs-wi-latest-sports-news-2438457">IND vs WI: संजू सैमसन को टीम इंडिया में मिली जगह तो इरफान पठान ने दी प्रतिक्रिया, पढ़ें मिडिल ऑर्डर को लेकर क्या कहा</a></strong></p>