IND Vs SL Team India Most Wins Vs An Opponent In T20Is Sri Lanka Rajkot

India vs Sri Lanka Rajkot Record: भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. टीम इंडिया ने सीरीज के निर्णायक मैच में 91 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है. उसने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. जबकि इंग्लैंड के साथ बराबरी हो गई है.
भारत ने राजकोट में श्रीलंका को हराते ही किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. उसने श्रीलंका के खिलाफ 29 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 19 मुकाबलों में जीत हासिल की. भारत और इंग्लैंड की टीमें संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 19 मैचों में हराया है. इन दोनों टीमों के बीच भी 29 मुकाबले खेले गए हैं.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 में से 18 मुकाबलों में जीत की है. जबकि टीम इंडिया एक जीत के साथ आगे पहुंच गई है. इस मामले में तीसरे स्थान पर भी भारत है. भारत ने वेस्टइंडीज को 17 मुकाबलों में हराया है. इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच 25 मैच खेले गए हैं.
गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 2 रनों से हराया था. यह मैच मुंबई में खेला गया. इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गए निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल करते हुए 91 रनों की बड़ी जीत हासिल की. अब दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसका आगाज 10 जनवरी से गुवाहाटी में होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: सालों बाद भी श्रीलंका का पूरा नहीं हुआ सपना, भारत में अब तक एक भी सीरीज में नहीं मिली जीत