मनोरंजन

Jaat 2 Sunny Deol Announced jaat Sequel with new poster release know more details

 Jaat 2 Announced: सनी देओल की जाट हाल ही में सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इन सबके बीच सनी देओल ने एक बड़ी धमाकेदार अनाउंसमेंट की है जिसने जानने के बाद फैंस खुशी से उछल पड़े हैं. चलिए जानते हैं आखिर सनी देओल ने क्या ऐलान किया है?

सनी देओल ने जाट 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की
सनी देओल ने आज एक धमाकेदार घोषणा करके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. दरअसल एक्टर ने जाट 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. इंस्टाग्राम पर जाट के सीक्वल का पोस्ट जारी करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा है, “ जाट अब नए मिशन पर जाट 2.”

 


जाट 2 की अनाउंसमेंट से फैंस हुए खुश
वहीं जाट के सीक्वल की अनाउंसमेंट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है और फैंस अब ये जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि जाट 2 में क्या नया होगा. वहीं एक फैन ने लिखा है, “ लव यू पाजी हम इंतजार करेंगे जाट 2 का.” एक अन्य ने लिखा, “ सनी देओल की फिल्म जाट, भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए बेस्ट एक्शन सीन और ढेर सारे इमोशंस.” कई और ने भी फिल्म की अनाउंसमेंट पर खुशी जताई है.

Jaat 2 Announced: नए मिशन के साथ फिर धमाल मचाएंगे सनी देओल, 'जाट 2' की हुई अनाउंसमेंट

Jaat 2 Announced: नए मिशन के साथ फिर धमाल मचाएंगे सनी देओल, 'जाट 2' की हुई अनाउंसमेंट

जाट 2 का निर्देशन भी गोपीचंद करेंगे
गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित, हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म जाट का प्रीमियर 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में हुआ था और इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.  सीक्वल का निर्देशन भी गोपीचंद ही करेंगे.जाट में, रणदीप हुडा ने खतरनाक विलेन की भूमिका निभाई है. फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जगपति बाबू और जरीना वहाब भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 

 

ये भी पढ़ें:-हिंदू धर्म में शादी करने पर आज भी ट्रोल होती हैं सोहा अली खान, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ‘कुछ भी पोस्ट करती हूं तो लोग…’

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button