खेल

IND Vs SL Bhuvneshwar Kumar Not Picked For Series Against Sri Lanka

India vs Srilanka Bhuvneshwar Kumar: भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 10 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का नाम है.लेकिन भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं दिया गया है. भुवनेश्वर ने इसी साल नवंबर में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला है. इसके बाद से वे वापसी नहीं कर सके.

भारतीय टीम नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. यहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने थे. टीम इंडिया ने टी20 मैचों के लिए भुवी को भी मौका दिया था. इस दौरान उन्होंने सीरीज के दो मैचों में मात्र एक विकेट लिया था. इस दौरे के बाद भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेली. लेकिन भुवी को मौका नहीं दिया. अब श्रीलंका के खिलाफ भी वे टीम में नहीं है. भुवी के फैंस ने उन्हें मौका न मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की.

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 121 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 141 विकेट झटके हैं. वे इस फॉर्मेट में कई बार टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाजी कर चुके हैं. भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट मुकाबलों में 63 विकेट चटकाए हैं. वे इस फॉर्मेट में एक पारी में चार बार 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. भुवी का टी20 रिकॉर्ड भी प्रभावी रहा है. उन्होंने इंटरनेशनल मैचों में 90 विकेट लिए हैं. भुवी का टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज –

news reels

  • पहला टी20 – 3 जनवरी, मुंबई
  • दूसरा टी20 – 5 जनवरी, पुणे
  • तीसरा टी20 – 7 जनवरी, राजकोट

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज –

  • पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी
  • दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता
  • तीसरा वनडे – 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: कैमरून ग्रीन चोट से उबरने के बाद भारत दौरे की करेंगे तैयारी, बताया क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button