टेक्नोलॉजी

US Election Results 2024 Whom Mark Zuckerberg Sundar Pichai More Tech Personalities Supporting Donald Trump Kamala Harris

2024 US Election Results: आजकल अमेरिका का चुनाव दुनियाभर में सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. 5 नवंबर को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए. इस चुनाव में एक तरफ कमला हैरिस हैं, जो डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं और दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप हैं, जो रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में हैं. 

टेक वर्ल्ड के दिग्गज किस तरफ?

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों उम्मीदवारों ने इस चुनाव के लिए जान झौंक दी है और इसके नतीजे पर पूरी दुनिया की नजर है. इसके बारे में हम आपको एक ऐसी ख़बर बताने जा रहे हैं जो काफी दिलचस्प है.

दरअसल, हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि अमेरिका में मौजूद दुनिया की टॉप टेक कंपनियों के मालिकों का पसंदीदा उम्मीदवार कौन है. उदाहरण के तौर पर एलन मस्क, बिल गेट्स, सुंदर पिचाई और मार्क जुकरबर्ग जैसे लोग इस बार की अमेरिकी चुनाव में किस नेता का समर्थन कर रहे हैं. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप की ओर कौन-कौन है?

एलन मस्क (Tesla CEO): इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर एलन मस्क का नाम आता है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, टेस्ला, एक्स (पुराना नाम ट्विटर) स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क कई बार सोशल मीडिया और अन्य खुले मंचों के जरिए डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर चुके हैं. इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एलन मस्क का समर्थन बहुत बड़ी बात मानी जा रही है. हालांकि, इससे पहले 2020 के चुनाव के दौरान एलन मस्क ने किसी भी नेता का समर्थन नहीं किया था. आपको बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्फी ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण स्थाई रूप से बैन कर दिया था, लेकिन एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को फिर से चालू किया और उन्हें खुलकर समर्थन किया.

पीटर थिएल (PayPal co-founder): अगर आप टेक की दुनिया से जुड़े हैं, तो पेपल के बारे में जरूर जानते होंगे. इस दिग्गज टेक कंपनी के मालिक पीटर थिएल भी इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि पीटर थिएल फेसबुक में भी एक बड़े इन्वेस्टर हैं. पीटर ने बताया था कि वो किसी चुनावी अभियान में अपना योगदान नहीं देंगे लेकिन वो वोट डोनाल्ड ट्रंप को ही देंगे.

इनके अलावा रिपल्बिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का भी समर्थन उन्हें मिला हुआ है. ट्रंप के मुताबिक, सुंदर पिचाई ने एक चुनावी प्रचार अभियान के दौरान मैकडोनल्ड्स में खाना परोसने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की थी और इसलिए उनका मानना है कि सुंदर पिचाई भी उन्हें समर्थन कर रहे हैं.

इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी यूरोपियन यूनियन में आईफोन मैन्यूफैक्चरर की समस्याओं पर ट्रंप से बात की थी, जिसका अर्थ है कि टिम कुक भी ट्रंप को समर्थन कर रहे हैं. हालांकि, हम इस बात का दावा नहीं कर रहे हैं.

इनके अलावा ट्रंप के मुताबिक, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भी इसी साल जुलाई के महीने में ट्रंप के ऊपर चुनावी प्रचार के दौरान हुए जानलेवा हमले के बाद फोन करके हाल-चाल पूछा था. इस कारण ट्रंप का मानना है कि मार्क जुकरबर्ग भी उन्हें समर्थन कर रहे हैं.

कमला हैरिस की तरफ कौन-कौन है? 

बिल गेट्स  (Microsoft co-founder): अमेरिका के एक प्रसिद्ध अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के कोफाउंडर बिल गेट्स ने कमला हैरिस को समर्थन करने वाली एक नॉन-प्रोफिटेबल ऑरगेनाइजेशन को व्यक्तिगत तौर पर 50 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा तक डोनेशन दिया था. इस कारण ऐसा माना जा रहा है कि बिल गेट्स कमला हैरिस के सपोर्ट कर रहे हैं.

शेरिल सैंडबर्ग (Former Meta COO): मेटा के पूर्व सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने कमला हैरिस का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने अपने बयान के जरिए कमला हैरिस को एक बेहतरीन नेता बताया है. उनका मानना है कि कमला अमेरिका को आगे लेकर जाने के सबसे अच्छी और मजबूत उम्मीदवार हैं.

विनोद खोसला (Silicon Valley investor): सिलिकन वैली के जाने-माने इन्वेस्टर विनोद खोसला ने भी चुनाव से पहले खुलकर कहा था कि वो इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस के लिए वोट डालेंगे. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट बताती है कि विनोद के पास सिलिकन वैली के अलावा इंस्टाकार्ट, डोरडैश और स्ट्राइप जैसी कंपनियों के भी शेयर्स हैं. 

रीड हॉफमैन (LinkedIn Co-Founder): लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन ने भी इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया है. लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन के साथ-साथ अमेरिका के कुल 88 बिजनेस आइकून्स ने इस बार के चुनाव के लिए कमला हैरिस के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए एक ओपन लेटर पर साइन किए थे.

यह भी पढ़ें:

AI से होती है पहचान, सिक्योरिटी ऐसी कि परिंदा भी न मार पाए पर, 32 कमरों वाले White House में मिलती हैं ये हाईटेक सुविधाएं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button