खेल

Ind Vs Sa 1st T20 Team India Playing 11 Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Opening India Vs South Africa Durban

India Playing 11 Vs South Africa 1st T20: घर पर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के मिशन पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच आज शाम साढ़े सात बजे से डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी20 12 दिसंबर को और तीसरा टी20 14 दिसंबर को खेला जाएगा. जानिए पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिलेगा मौका 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक शतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में मौका मिलना मुश्किल है. दरअसल, इस सीरीज में शुभमन गिल टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में वह पारी का आगाज करेंगे. वहीं, उनके साथ तूफानी बैटिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीद है. दरअसल, लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन के तहत यह फैसला लिया जा सकता है. 

जितेश शर्मा होंगे विकेटकीपर, ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर 

तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर और चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना कंफर्म है. इसके बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा खेल सकते हैं. जितेश बतौर विकेटकीपर खेलेंगे. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह रवींद्र जडेजा सात नंबर पर खेलते दिखेंगे. जडेजा के साथ टी20 में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज रवि बिश्नोई एक्शन में दिख सकते हैं. ऐसे में कुलदीप यादव का खेलना काफी मुश्किल है. 

इन तीन तेज गेंदबाजों को मिल सकता है मौका 

मोहम्मद सिराज टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. वह तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं. उनके साथ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह होंगे. अर्शदीप और सिराज नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा डेथ ओवर्स में मुकेश कुमार दिखेंगे. पहले टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव इन तीन तेज गेंदबाजों को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं. 

पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार/दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें-

IND vs SA: आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button