खेल

IND Vs ENG: दक्षिण अफ्रीका में ऐसा क्या हुआ कि केएल राहुल का बल्ला टेस्ट में चलने लगा?


<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल के 86 रन की बदौलत भारत बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 175 रन की बढ़त हासिल कर ली है. केएल राहुल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कामयाबी का राज खोला है. राहुल का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद उनका कॉन्फिडेंस वापस आ गया.</p>
<p style="text-align: justify;">राहुल ने 86 रन की पारी के बारे में खुलकर बात की है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए गए शतक के बाद मेरा कॉन्फिडेंस वापस आ चुका है. चोट के बाद अब मुझे खेलते हुए 6 से 7 महीने का वक्त हो चुका है. मेरा इरादा पॉजिटिव खेलने का था और मैं क्रीज पर टिके रहना चाहता था. हालांकि यहां पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. गेंद टर्न हो रही थी. वक्त बीतने के साथ पिच काफी स्लो भी हो गई थी. यहां बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता जा रहा था.”</p>
<p style="text-align: justify;">केएल राहुल ने आगे कहा, ”टॉप ऑर्डर में काफी समय तक बल्लेबाजी करते हुए मैंने खूब इंजॉय किया है. लेकिन अब रोल बदल गया है. यहां रहते हुए आपको सेट होने में वक्त लगता है और फिर आप बेहतर तरीके से खेलना शुरू करते हैं. गेंदबाजों क्या प्लान कर रहे हैं उसे समझकर पारी को आगे बढ़ाया. आज दूसरे दिन ही है. हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की है. टीम की ओर से भी यही मैसेज मिला है. हम इसके मुताबिक ही प्लान बनाकर खेल रहे हैं.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मैच भारत की पकड़ में आया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि केएल राहुल ने 123 गेंद में 86 रन की पारी खेली. राहुल की पारी दो चौके और 8 छक्के शामिल रहे. राहुल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 80 रन की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा 81 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन है. भारत को पहली पारी में 175 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है. इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी को 246 रन पर ही समेट दिया था.</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button