खेल
IND vs ENG: Yashasvi Jaiswal ने शानदार छक्का मारकर तोड़ी कुर्सी , किया सबको हैरान !

<p>इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा था। इंडिया की दूसरी इन्निंग्स में यशस्वी जायसवाल की दोहरे शतक की हर तरफ चर्चा हो रही है क्यूंकि एक ही मैच में 12 छक्के लगा के उन्होंने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया है । उन्होंने इंग्लिश बोलेर्स पर जबरदस्त काउंटर अटैक किया और जेम्स एंडरसन से लेकर मार्क वुड और टॉम हार्टले तक, सबकी पिटाई की। यशस्वी ने चौथा छक्का 31वें ओवर में रेहान अहमद की बॉलl पर लगाया। उनका यह शॉट इतना ज़ोरदार था कि बॉल सीधे इंग्लैंड के डगआउट में जाकर गिरी और डगआउट में रखी एक कुर्सी पर लगी ,उस कुर्सी का एक पाया टूट गया। इसकी तस्वीर भी खूब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।</p>