खेल

IND Vs ENG Ravichandran Ashwin Likely Will Play Against England India Playing 11 Lucknow World Cup 2023

World Cup 2023 India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में विश्व कप 2023 का मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में अभी तक टॉप पर है. उसने पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. ऐसी स्थिति में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अश्विन अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

पांड्या इस समय बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. उनके बाएं टखने में सूजन है. हालांकि यह काफी कम हुई है. लेकिन उनका इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए फिट होना काफी मुश्किल है. पांड्या की जगह अश्विन को मौका दिया जा सकता है. पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी नहीं थे. इस मुकाबले में भारत ने सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका दिया था. शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे. अगर लखनऊ की बात करें तो यहां अश्विन को प्राथमिकता दी सकता है. लखनऊ की पिच स्लो है. लिहाजा उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

अश्विन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक 116 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 156 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. अश्विन वनडे की 63 पारियों में 707 रन भी बना चुके हैं. 

बता दें कि टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम आठवें नंबर पर है. उसने अभी तक चार मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है. उसके पास पॉइंट्स हैं. भारतीय टीम सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार है. उसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने भी दावेदारी पेश की है.

यह भी पढ़ें : AUS vs NED: दिल्ली में लाइट शो को लेकर भड़के ग्लेन मैक्सवेल, पढ़ें क्यों बताया क्रिकेटर्स के लिए भयानक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button