खेल

IND Vs ENG: आखिरी मौके को भुनाने की कोशिश में श्रेयस अय्यर, नेट्स में जमकर बहाया पसीना


<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में जगह बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अय्यर ने दो फरवरी से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की है. स्पिन के अच्छे खिलाड़ी माने जाने वाले श्रेयस अय्यर प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिवर्स स्वीप शॉट्स पर ज्यादा प्रैक्टिस करते हुए नज़र आए. दूसरे टेस्ट के दौरान पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है. ऐसे में अय्यर का रोल टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. हालांकि अगर अय्यर का बल्लेबाद कमाल नहीं दिखा पाता है तो आखिरी तीन टेस्ट में उनके खेलने की संभावना नहीं के बराबर ही रहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद से ही अय्यर का टीम में बने होना सवालों के घेरे में है. पिछले 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में श्रेयस अय्यर ने 14.55 के औसत से 131 रन ही बनाए हैं. इस दौरान अय्यर का उच्च स्कोर 35 रहा है और वो एक बार भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. अय्यर पिछले एक साल से टेस्ट टीम के परमानेंट मेंबर बने हुए हैं. लेकिन इतने खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि अगर दूसरे टेस्ट में भी उनका बल्ला नहीं चलता है तो फिर टीम से विदाई होना तय है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राहुल और कोहली की होगी वापसी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">श्रेयस अय्यर के लिए पहले टेस्ट में भी जगह बचा पाना मुश्किल था. लेकिन विराट कोहली के शुरुआती दो मैचों से बाहर होने के बाद अय्यर के लिए प्लेइंग 11 में खेलने का रास्ता साफ हो गया. दूसरे टेस्ट में भी अय्यर का खेलना इसलिए तय है क्योंकि केएल राहुल चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन सीरीज के बाकी बचे हुए तीन मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी कंफर्म है. ऐसे में अय्यर के लिए प्लेइंग 11 में जगह बचा पाना बेहद ही मुश्किल होगा.</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button