IND Vs BAN: विराट कोहली से पहले बल्लेबाजी करने क्यों आए थे अक्षर पटेल? अब सामने आई है वजह

<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs BAN:</strong> बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 0-2 से नाम करने में कामयाब रही. लेकिन भारत की इस जीत के बाद बैटिंग लाइन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में अक्षर पटेल को विराट कोहली से पहले बल्लेबाजी करने क्यों भेजा गया था. हालांकि सीरीज के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान रहे चेतेश्वर पुजारा ने इस सवाल से पर्दा हटाया है.</p>
<p style="text-align: justify;">पुजारा ने कहा कि यह टीम मैनेजटमेंट का फैसला था. पुजारा ने कहा, ”तीसरे दिन हालात काफी मुश्किल हो गए थे. बांग्लादेश के स्पिनर्स भारी पड़ रहे थे. हालात ऐसे थे कि टीम मैनेटमेंट को लगा लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज स्पिनर को बेहतर ढंग से खेल सकता है. इसलिए विराट कोहली की बजाए अक्षर पटेल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया.”</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम मैनेटमेंट के इस फैसले का विराट कोहली पर बुरा असर पड़ा होगा. गावस्कर और जडेजा ने मैनेटमेंट के इस फैसले की आलोचना की है. गावस्कर ने कहा, ”इस मैसेज की वजह से कोहली पर अच्छा असर नहीं पड़ा होगा. वो दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गावस्कर ने आगे कहा, ”अगर विराट कोहली ने खुद अक्षर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजने को कहा तो वह सही है. लेकिन अगर यह फैसला उनका नहीं था तो समझ से परे हैं. हमें नहीं पता क्या हुआ. पर इस फैसले को नहीं समझा जा सकता है. अक्षर पटेल ने हालांकि अच्छी बल्लेबाजी की.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. बीते तीन साल से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से शतक निकलने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.</p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/rishabh-pant-set-to-be-out-from-t20-series-against-sri-lanka-due-to-poor-performance-2291538"><strong>IND Vs SL: टी20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत को लगेगा तगड़ा झटका, टीम इंडिया से दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता</strong></a></p>