खेल

IND vs BAN test series Yudhvir Singh selected as for Indian cricket team as net bowler know details

India vs Bangladesh Test Series: गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद से ही तमाम तरह की उम्मीदें की जा रही हैं. गंभीर का पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा रहा, जहां टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीती और वनडे सीरीज गंवा दी. अब मेन इन ब्लू की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होगी. बांग्लादेश की टीम 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर ने नए अनकैप्ड तेज गेंदबाज की खोज की है, जो भारत के साथ दिखाई देंगे.

दरअसल गंभीर की यह नई खोज युधवीर सिंह हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं. KSportsWatch की रिपोर्ट के मुताबिक, युधवीर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को नेट बॉलर के रूप में ज्वाइन करेंगे. 140-145 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले युधवीर टीम इंडिया के लिए अभ्यास में काफी अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. इसके अलावा उनके पास खुद को भी साबित करने का अच्छा मौका होगा. 

रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, “उनके पास कल एक कॉल आई और उन्हें 12 सितंबर को चेन्नई में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया. यह उनके लिए बहुत अच्छी खबर है- भारतीय टीम में जगह बनाने की दिशा में एक कदम.”

बता दें कि युधवीर ने लखनऊ के लिए अब तक पांच मैच खेल लिए हैं. उन्होंने 2023 में 3 और 2024 में 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला था. लखनऊ के लिए 5 मैचों में युधवीर ने 4 विकेट चटकाए. बता दें कि वह जम्मू और कश्मीर के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. 

26 साल के युधवीर ने अब तक सिर्फ 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बैटिंग में उन्होंने 79 रन स्कोर किए हैं. बाकी उन्होंने 12 लिस्ट ए और 20 टी20 मैच भी खेले हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 12 और टी20 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया टीम इंडिया का एलान, यश दयाल को मिला मौका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button