खेल

What India Gain From England ODI Series Before Champions Trophy 2025 Here Know Latest Sports News

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ कर दिया. हालांकि, इस सीरीज से पहले भारतीय टीम की कई कमजोरियों पर लगातार बातें हो रही थीं. लेकिन इस सीरीज के बाद उन तमाम सवालों के जवाब मिल गए हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने बता दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी में विपक्षी टीम के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़नी तय है. दरअसल, इस सीरीज से पहले भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी पर लगातार बातें हो रही थी.

इंग्लैंड वनडे सीरीज से इन सवालों का मिल गया जवाब

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए शुभ संकेत हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतक जरूर बनाया था, लेकिन इसके बाद रन बनाने को तरस गए. बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट कोहली की फॉर्म वापसी से चैंपियंस ट्रॉफी में विरोधी गेंदबाजों की धुनाई तय नजर आ रही है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है?

भारतीय स्पिन तिकड़ी का तोड़ नहीं… 

भारतीय बल्लेबाजों के अलावा स्पिनर्स अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने रहे. इस वनडे सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाजों का अंग्रेज बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. इंग्लैंड के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के आगे बेबस और लाचार नजर आए. बहरहाल, अब भारतीय फैंस को उम्मीद है कि यह स्पिन तिकड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ जरूर धमाल मचाएगी. लेकिन इन सबके बीच भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है, जसप्रीत बुमराह का नहीं होना…

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी कर पाएंगे?

अब सवाल है कि क्या भारतीय गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी कर पाएंगे? अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर नजर डालें तो इस सवाल का जवाब मिल गया है. इस सीरीज में भारत गेंदबाजों ने दिखा दिया कि जसप्रीत बुमराह के बिना भी गेंदबाज कहर बरपाने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-

शुरू हो गया माइंड गेम! जानें चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले रोहित-विराट और हार्दिक-जडेजा समेत भारतीय क्रिकेटर

टी20 सीरीज में अंग्रेजों ने धुंध को बताया था हार का कारण, जानें तीसरे वनडे में हार के बाद क्या बोले जोस बटलर?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button