खेल

IND VS AUS Virat Kohli Fans slogans of King Kohli at Adelaide before Brisbane Test

Virat Kohli Fans at Adelaide: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं. इसमें विराट कोहली का नाम भी बार-बार लिया जा रहा है. कोहली इस साल शानदार फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. कोहली ने कुछ पारियों में अर्धशतक और शतक जड़े हैं. फिर भी कोहली की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में विराट कोहली की यह दीवानगी एडिलेड के एक होटल के बाहर देखने को मिली.

विराट ने ऑटोग्राफ देकर जीता फैंस का दिल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में एडिलेड में एक खास पल बिताया, जब उन्होंने टीम होटल के बाहर बच्चों को ऑटोग्राफ दिए और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी. 36 वर्षीय विराट का यह प्यारा और दोस्ताना अंदाज देखकर वहां मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे. फैंस ने “किंग कोहली” के नारे लगाकर उनका स्वागत किया, जिससे यह पल और भी खास हो गया.

दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन
विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए और भारत को 295 रनों से बड़ी जीत दिलाई थी. लेकिन एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. कोहली पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन ही बना सके. दूसरे टेस्ट मैच में भारत को तीन दिन के अंदर 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में करियर शानदार रहा है. 120 टेस्ट मैचों में उन्होंने 47.72 की औसत से 9,163 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों से उनका फॉर्म उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2021 में उनका फॉर्म खराब रहा, जब उन्होंने 11 मैचों में 28.21 की औसत से सिर्फ 536 रन बनाए. 2022 में भी उनका प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन 2023 में उन्होंने शानदार वापसी की और 55.91 की औसत से 671 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 3rd Test: एडिलेड के मुकाबले ब्रिसबेन में कैसी मिलेगी पिच? क्या टीम इंडिया कर पाएगी कमबैक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button