खेल

ind vs aus perth test probable playing 11 with out shubman gill rohit sharma

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है. यह मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं और वे पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा रोहित भी पहला टेस्ट छोड़ने वाले हैं. ऐसे में टीम इंडिया संकट में फंस सकती है. इनकी गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है. 

अगर पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो यशस्वी जयसवाल के साथ केएल राहुल को मौका मिल सकता है. हालांकि राहुल भी चोटिल हो गए थे. लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं है. लिहाजा वे पर्थ टेस्ट में खेलेंगे. नंबर तीन पर भारत अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकता है. अभिमन्यु अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं. यह उनके लिए सुनहरा मौका बन सकता है.

टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर मजबूत है. लेकिन टॉप ऑर्डर में समस्या आ सकता है. अगर मिलिल ऑर्डर की बात करें तो ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दोनों ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं और वे अनुभवी हैं. लिहाजा उनकी जगह भी लगभग तय है.

तेज गेंदबाज भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में वे टीम इंडिया के कप्तान होंगे. अगर रोहित पर्थ टेस्ट में नहीं खेले तो बुमराह के हाथों में कमान होगी. भारत की प्लेइंग इलेवन में बुमराह के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी मौका मिल सकता है. आकाश दीप पर भी टीम इंडिया विचार कर सकती है.

पर्थ टेस्ट के लिए भारत के संभावित खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: गुजरात ने सुंदर को 15 करोड़ में खरीदा, ईशान किशन पर LSG ने लगाया बड़ा दांव, देखें मॉक ऑक्शन की पूरी लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button