खेल

IND Vs AUS Indian Cricket Team Become Number One In ODI After Defeating Australia Remove Pakistan From Place

Indian Cricket Team ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पर आ गई है. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम एक दिवसीय फॉर्मेट में नंबर दो पर थी, लेकिन पहले ही वनडे में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर भारत ने नंबर वन का ताज अपने सिर सजा लिया है. इससे पहले पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में नंबर पर काबिज़ थी. अब भारत ने पाकिस्तान से नंबर वन का ताज छीन लिया है. 

मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम 116 रेटिंग के साथ नंबर वन और पाकिस्तान 115 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम 264 रेटिंग के साथ नंबर वन पर है. इसके अलावा टीम की टेस्ट रैंकिंग 118 रेटिंग के साथ नंबर वन की है. भारत क्रिकेट इतिहास की दूसरी ऐसी है जिसने तीनों फॉर्मेट में नंबर की आईसीसी रैंकिंग हासिल की है. इससे पहले 2012 दक्षिण अफ्रीका ने ये कारनामा किया था. 

ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, लगातार जीता दूसरा वनडे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत अपने नाम की. मैच में भारतीय टीम की ओर से शानदार बैटिंग और बॉलिंग देखने को मिली. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 50 ओवर में 276 रनों पर ऑलआट कर दिया. गेंदबाज़ी में शमी ने 5 विकेट लिए. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट पर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए ओपनिंग पर आए शुभमन गिल ने 74 और रुतुराज गायकवाड़ ने 71 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नंबर चार पर आए कप्तान केएल राहुल ने 58* और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की पारी खेली. 

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम ने पिछला वनडे एशिया कप फाइनल के रूप में खेला था, जिसमें टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी. इस तरह से टीम ने लागतार पिछले दो मैचों में जीत अपने नाम की. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद शमी बोले- रोटेशन नीति गलत नहीं, खिलाड़ियों को बाहर…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button