टेक्नोलॉजी

Free OTT These Are The List Of Apps Where One Can Watch Movie Web Series And Chat Show For Free Even Live Tv Too Free OTT Aps

Free OTT:  जमाना अब ओटीटी प्लेटफॉर्म का दीवाना हो गया है. कोई भी नई वेब सीरीज हो या मूवी, सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. लोग घर बैठे नेटफ्लिक्स,  अमेज़न, डिजनी प्लस हॉटस्टार आदि ऐप के माध्यम से नई-नई फिल्में देखते हैं. थिएटर पर जाने का मन न हो तो घर बैठे लोग एचडी कंटेंट का मजा इन OTT ऐप्स के जरिए ले पाते हैं. हालांकि ओटीटी ऐप्स पर प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. बिना सब्सक्रिप्शन के आप नई फिल्में या वेब सीरीज नहीं देख सकते. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं जहां आप अभी भी वेब सीरीज और फ़िल्में या टीवी शो फ्री में देख सकते हैं. जी हां, एकदम फ्री. 

यहां फ्री में देखिए…..

Youtube

खैर इस ऐप के बारे में हमें आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है. यूट्यूब पर कई लाख वीडियो मौजूद हैं. यहां आप फिल्म, वेब सीरीज, टॉक शो आदि कई चीजों का आनंद मुफ्त में ले सकते हैं.

News Reels

Mx Player

अगर आप एमएक्स प्लेयर को सालों से यूज कर रहे हैं तो ये आप जानते होंगे कि एमएक्स प्लेयर पहले सिर्फ ऑफलाइन वीडियो प्लेयर था. लेकिन, 2019 में इस ऐप को अपडेट किया गया और अब ये OTT सर्विस प्रोवाइडर बन गया है. इस ऐप पर अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध है जहां भी आप फ्री में फिल्म, वेब सीरीज, टॉक-शो, यहां तक की लाइव टीवी का भी आनंद ले सकते हैं.

Voot

वायकॉम 18 के स्वामित्व वाला VOOT एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है. इस ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा बिग बॉस देखने के लिए किया जाता है. यहां भी आप फिल्म, चैट शो, वेब सीरीज आदि मुफ्त में देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको एड्स देखनी होंगी. लेकिन, अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो इसका सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं.

Picasso

इस मोबाइल ऐप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. यहां भी आप बॉलीवुड, हॉलीवुड और नई-नई वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं. इन दिनों युवाओं के बीच पिकासो ऐप काफी पॉपुलर है.

Tubi

अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते हैं या आपको हॉलीवुड की वेब सीरीज अच्छी लगती है तो आप इन्हें मुफ्त में टूबी पर देख सकते हैं. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर मौजूद है. ये यूजर्स को फ्री कंटेंट स्ट्रीमिंग सर्विस देता है और आप यहां एचडी क्वालिटी में शो देख सकते हैं.

Jio cinema

अगर आप जियो यूजर हैं तो आप मूवी, लाइव टीवी या नई सीरीज को जियो सिनेमा ऐप के जरिए फ्री में देख सकते हैं. यह मोबाइल एप्लीकेशन हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:

क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहला मोबाइल कॉल किसने किया था? वो इस राज्य के मुख्यमंत्री भी थे…

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button