मनोरंजन

Kalki 2898 AD Prabhas Diljit Dosanjh video song Bhairava Anthem released today

Bhairava Anthem Song:प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अभिनीत नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म को लेकर काफी बज है. इन सबके बीच फिल्म का पहला ऑडियो सॉन्ग ‘भैरव एंथम’  रविवार को एक कैच के साथ रिलीज किया गया था. वहीं आज फाइनली इस गाने का वीडियो सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है.

‘भैरव एंथम’ का वीडियो हुआ रिलीज
‘भैरव एंथम’ सॉन्ग संतोष नारायणन द्वारा कंपोज है, दिलचस्प बात ये है कि इस जोश भर देने वाले सॉन्ग को दिलजीत दोसांझ और दीपक ब्लू ने अपनी आवाज दी है और पंजाबी और तेलुगु लिरिक्स का एक्सपेरिमेंटल मिक्स किया है.  बता दें कि प्रभास और दिलजीत दोसांझ ने पहली बार नाग अश्विन की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी के गाने “भैरव एंथम” के लिए कोलैबोरेट किया गै. दिलजीत ने ट्रैक में अपना खुद का पंजाबी फ्लेवर एड किया है. 

यह गाना हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज होगा. “भैरव एंथम” के तमिल के लिए लिरिक्स कुमार और विवेक, तेलुगु के लिए रामजोगय्या शास्त्री और विवेक और हिंदी के लिए कुमार द्वारा लिखे गए हैं.

 

दिलजीत के साथ प्रभास भी पंजाबी अवतार में आए नजर
वीडियो सॉन्ग में प्रभास एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जबकि दिलजीत को उनके गाने पर थिरकते हुए और अपनी दमदार आवाज से मंच पर आग लगाते हुए देखा जा सकता है. लास्ट में बाहुबली स्टार भी पंजाबी अवतार में नजर आते हैं.

शनिवार को टीम ने एक छोटा प्रोमो जारी किया जिसे फैंस ने खूब सराहा. वहीं मेकर्स ने रविवार को “भैरव एंथम” वीडियो जारी करना था लेकिन इसका ऑडियो रिलीज किया गया और लिखा गया, “भैरव एंथम के लिए इंतजार लगभग खत्म हो गया है. बस थोड़ी देर और, और आप इसे एंजॉय कर सकते हैं. इस बीच, इसे अपने फेवरेट सॉन्ग स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर सुनें! प्रभास x दिलजीतदोसांझ. पूरा वीडियो गाना कल सुबह 11 बजे आएगा.”

 भैरव एंथम ने जीत लिया फैंस का दिल
भैरव एंथम का वीडियो सॉन्ग रिलीज होते ही फैंस भी खुशी के मारे उछल पड़े हैं. गाना आते ही वायरल हो रहा है तमाम फैंस ने दिलजीत और प्रभास की जोड़ी की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “क्या कॉम्बिनेशन है प्रभास + दिलजीत”, दूसरे यूजर ने लिखा, “साल का ब्लॉकबस्टर गाना.” कई और ने भी गाने की जमकर तारीफ की है.

Kalki 2898 AD: पंजाबी लिरिक्स के साथ प्रभास-दिलजीत की जोडी़ ने मचाया धमाल, रिलीज हुआ 'भैरव एंथम' का वीडियो सॉन्ग

बता दें कि 600 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी ये मल्टीस्टारर फिल्म इस 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

 

यह भी पढ़ें: Kartik Aryan की फिल्म Chandu Champion ने किया कमाल, संडे को 100% ग्रोथ के साथ हुई बंपर कमाई, जानें वीकेंड कलेक्शन

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button