ind vs aus 3rd test possible playing xi harshit rana to be replaced by akashdeep predicts sanjay manjrekar border gavaskar trophy 2024

IND vs AUS 3rd Test Playing XI: एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण हर्षित राणा को आड़े हाथों लिया जा रहा है. अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि तीसरे टेस्ट से हर्षित को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग चरम पर है. इस बीच संजय मांजरेकर ने भी ब्रिसबेन टेस्ट से हर्षित को बाहर करने की सलाह दे डाली है. उनके अनुसार आकाशदीप को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. याद दिला दें कि हर्षित राणा ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवरों में 86 रन लुटा दिए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए थे.
एक चर्चा के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा है कि यदि ब्रिसबेन की पिच से तेज गेंदबाजों को एडिलेड से भी अधिक मदद मिलती है तो आकाशदीप अधिक प्रभावी साबित हो सकते हैं. मांजरेकर ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि हर्षित राणा बाहर हों, लेकिन ऐसा होना बहुत हद तक संभव है. अगर ब्रिसबेन की पिच से तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है तो आकाशदीप चौथे तेज गेंदबाज का रोल अदा कर सकते हैं. इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को ध्यानपूर्वक विचार करना होगा.”
हर्षित राणा-आउट, आकाशदीप-इन
संजय मांजरेकर ने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों की रणनीति का भी समर्थन किया, जिसे अब तक टीम इंडिया अपनाती आई है. उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा या आकाशदीप, ये गेंदबाजी लाइन-अप अपर्याप्त दिखाई पड़ रहा है. अगर पिच वैसी ही रहती है जैसी एडिलेड में थी तो आकाशदीप को मौका दिया जाना सही रह सकता है.”
अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के दो मैचों में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी पर निर्भर रही है. वहीं बीच-बीच में नितीश रेड्डी 1-2 ओवर के स्पेल डालते रहे हैं. यह रणनीति पिंक बॉल टेस्ट में बुरी तरह फेल रही थी, जिससे सवाल खड़े होने लगे थे कि जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें:
अंपायर को गाली देकर कर डाला बड़ा कांड, अब ICC ने भारी जुर्माना ठोक दिया झटका