ind vs aus 3rd test day 1 stumps early due to rain brisbane weather gabba india vs australia border gavaskar trophy

IND vs AUS 3rd Test Day 1: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला गया. पहले दिन बारिश विलेन बनी, जिसके कारण केवल 13.2 ओवरों का खेल हो पाया. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा ने 19 रन बना लिए हैं और उनके साथ नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने नई गेंद से बढ़िया गेदबाजी की, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए.
तीसरे टेस्ट के पहले दिन और पहले सेशन में ही बारिश ने दखल दे दिया था. इस बार मुकाबला करीब 10 मिनट बाद ही शुरू हो गया था, लेकिन जब दूसरी बार बारिश आई तो उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. ब्रिसबेन में हुई भारी बारिश के बीच गाबा मैदान पानी से सराबोर हो गया था. मैदान गीला होने के कारण दूसरा सेशन रद्द कर दिया गया और जब हालात नहीं सुधरे तो भारतीय समयानुसार करीब 12 बजे पहले दिन का खेल रद्द घोषित कर दिया गया.
अन्य दिन जल्दी शुरू होगा खेल
पहला दिन बारिश में धुलने का ही नतीजा है कि अब बाकी दिनों का खेल समय से जल्दी शुरू होगा और प्रत्येक दिन 90 के बजाय 98 ओवर खेले जाएंगे. बताते चलें कि तीसरा टेस्ट पूरी तरह रद्द होता है तो इसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस पर गहरा असर पड़ सकता है. ड्रॉ की स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों को चार-चार अंक मिलेंगे. उस स्थिति में टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए सीरीज के बाकी सभी टेस्ट जीतने होंगे.
याद दिला दें कि ब्रिसबेन में मैच से पूर्व भी बारिश होती रही थी, इसी कारण शायद उन्होंने गेंद में मूवमेंट की उम्मीद के चलते पहले बॉलिंग चुनी थी. दुर्भाग्यवश 13.2 ओवर के खेल के बाद भी भारतीय गेंदबाज लेंथ पर काबू नहीं रख पाए और एक भी विकेट नहीं लिया.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट जगत में मचा बवाल, लंका T10 से आया मैच फिक्सिंग का मामला; टीम का मालिक गिरफ्तार