खेल

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 Highlights Australia Lead By 62 Runs Arun Jaitley Stadium

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. बहरहाल, दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 61 रन बना चुकी है. इस तरह मेहमान टीम की बढ़त 62 रनों की हो गई है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं. ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले भारतीय टीम 262 रनों पर सिमट गई थी.

हेड ने तूफानी अंदाज में बनाए रन

दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर एक बार फिर मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगे कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 62 रन की हो गई है. स्टम्प्स के समय ट्रेविस हेड 40 गेंदों में 39 और मार्नस लाबुशेन 19 गेंदों में 16 रनों पर हैं. हेड ने 5 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं लाबुशेन तीन चौके जड़ चुके हैं.

टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 262 रन

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई है. इस तरह पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को महज 1 रनों की बढ़त मिल पाई. बहरहाल, दिल्ली टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 115 गेंदों पर 74 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा रवि अश्विन ने 37 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉथन लियोन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. नॉथन लियोन ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मैथ्यू कुल्नेमैन को 3 और टॉड मर्फी को 2 कामयाबी मिली. वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने रवि अश्विन को अपना शिकार बनाया.

नॉथन लियोन ने 5 विकेट किया अपने नाम

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉथन लियोन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. नॉथन लियोन ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मैथ्यू कुल्नेमैन को 3 और टॉड मर्फी को 2 कामयाबी मिली. वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने रवि अश्विन को अपना शिकार बनाया. गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी 263 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली थी. बहरहाल, अब यह टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 262 रन, अक्षर-अश्विन ने तोड़े कंगारुओं के हौसले!

IND vs AUS: रोमांचक हुआ दिल्ली टेस्ट, दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के पास 62 रनों की बढ़त, स्कोर 61/1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button