IND vs AUS: भारत के खिलाफ जीत के लिए तरस रही है कंगारू टीम, चीफ सिलेक्टर ने तीसरे टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान

<p style="text-align: justify;"><strong>WTC Points Table:</strong> बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में कंगारुओं को पारी और 132 रन से हराया, जबकि दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से शिकस्त दी. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर टॉनी डोडेमेड ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम आखिरी दोनों टेस्ट जीतने के लिए बेकरार है, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’हमारी नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर टॉनी डोडेमेड ने कहा कि आगामी एशेज सीरीज के लिए हम केवल उन्हीं खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो पूरी तरह फिट हों, लेकिन फिलाहल हमारा फोकस भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज पर है. उन्होंने कहा कि हमारी नजर भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दोनों मैच पर है. हम आखिरी दोनों मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने पर है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंदौर टेस्ट में मिचेल स्वेपसन को मिलेगा मौका?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टॉनी डोडेमेड ने कहा कि हम भारत के खिलाफ आखिरी दोनों टेस्ट हर हाल में जीतना चाहते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम आखिरी दोनों टेस्ट मैच जीतने में कामयाब होगी. वहीं, इंदौर टेस्ट के लिए लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन को टीम में शामिल किया गया है. साथ ही माना जा रहा है कि मिचेल स्वेपसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/multan-sultan-beat-karachi-kings-by-3-runs-psl-2023-pakistan-super-league-despite-brilliant-inning-james-vince-ms-vs-kk-2341510">PSL 2023: मुल्तान ने कराची के जबड़े से छीनी जीत, 12 गेंदों में चाहिए थे 40 रन, इमाद ने जड़े 5 छक्के फिर भी नहीं मिली जीत</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/england-batsman-harry-brook-played-test-cricket-like-t20-see-his-amazing-stats-2341518">टेस्ट क्रिकेट में आग उगल रहा इंग्लैंड का यह बल्लेबाज़, टी20 जैसी करता है बैटिंग, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान</a><br /></strong></p>