KC Venugopal Reaction on PM Modi CJI Chandrachud Residence Said Stop misusing Lord Ganesha

KC Venugopal On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (11 सितंबर) को नई दिल्ली स्थित भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में शामिल हुए. इसे लेकर पीएम मोदी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं. वहीं, कांग्रेस ने मंगलवार (17 सितंबर) को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके अनुचित कदम को लेकर उठ रहे सवालों से ध्यान भटकाने के लिए भगवान गणेश के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गणेश पूजन में शामिल होने के लिए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर को चुना जो न्यायिक व्यवस्था को मुक्त रखने के सभी सिद्धांतों का उल्लंघन है.
कांग्रेस और उसके ‘इकोसिस्टम’ के लोग भड़के हुए
पीएम मोदी ने मंगलवार (17 सितंबर) को कहा कि उन्होंने पिछले दिनों गणेश पूजन में भाग लिया था, इसलिए कांग्रेस और उसके ‘इकोसिस्टम’ के लोग उन पर भड़के हुए हैं. उन्होंने कहा,’ अंग्रेजों की तरह आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे ‘सत्ता के भूखे लोगों’ को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है. पीएम मोदी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर उनके गणेश पूजा अनुष्ठान में भाग लेने के लिए विपक्षी दलों द्वारा आलोचना किए जाने के संदर्भ में यह टिप्पणी की. इस विवाद पर पहली बार प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की.
The difference between true bhakti and misuse of religion for politics is not hidden from anyone.
Just when Maharashtra elections are around the corner, the non-biological PM decide to go with an elaborate camera crew, in full Maharashtrian attire, for the Ganesh Puja.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) September 17, 2024
जानिए केसी वणुगोपाल ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सच्ची भक्ति और राजनीति के लिए धर्म के दुरुपयोग के बीच का अंतर किसी से छिपा नहीं है. ठीक उसी समय जब महाराष्ट्र में चुनाव नजदीक हैं, ‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने गणेश पूजा के लिए महाराष्ट्र के पारंपरिक पोशाक में कैमरा दल के साथ जाने का फैसला किया.
इतना ही नहीं, यह प्रधान न्यायाधीश के घर पर हुआ जो न्यायिक व्यवस्था को मुक्त रखने के सभी सिद्धांतों का उल्लंघन है. उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने उस समय यह नहीं सोचा कि इससे क्या संदेश जायेगा?
PM मोदी ने प्रधान न्यायाधीश के घर को क्यों चुना?-केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस के संगठन महासचिव ने कहा, ‘‘कार्यपालिका और न्यायपालिका के प्रमुखों के बीच इतनी निकटता प्रधानमंत्री की मंशा पर संदेह पैदा करती है. संस्थागत अखंडता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति बीजेपी-आरएसएस की उपेक्षा सुप्रसिद्ध है, जो इस बात पर और सवाल उठाती है कि प्रधानमंत्री ने प्रधान न्यायाधीश के घर को क्यों चुना. वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री महोदय, अपने अनुचित कदम के बारे में उठाए गए वास्तविक सवालों से ध्यान भटकाने के लिए भगवान गणेश का दुरुपयोग करना बंद करें.
यह भी पढ़ेंः Atishi Marlena Delhi CM: ममता बनर्जी के बाद देश की दूसरी मौजूदा महिला CM बनीं आतिशी