‘पाकिस्तान फैला रहा झूठी कहानी’, भारत ने निज्जर मामले में सीक्रेट मेमो मिलने की रिपोर्ट का किया खंडन

विदेश मंत्रालय ने रविवार (10 दिसंबर) को हरदीप सिंह निज्जर को लेकर आई उस रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने पश्चिमी देशों में सिख प्रवासी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए उत्तरी अमेरिका में वाणिज्य दूतावासों को एक ‘सेक्रेट मेमो’ भेजा था. मंत्रालय ने द इंटरसेप्ट की रिपोर्ट को फर्जी और पूरी तरह से मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि ऐसा कोई मेमो नहीं था.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह भारत के खिलाफ एक निरंतर दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है. विचाराधीन आउटलेट पाकिस्तानी खुफिया के फैलाए गए फर्जी खबरों को प्रचारित करने के लिए जाना जाता है. इसके राइटर्स की पोस्ट इसकी पुष्टि करते हैं.” बयान में कहा गया है, “जो लोग ऐसी फर्जी खबरों को बढ़ावा देते हैं वे इससे अपनी विश्वसनीयता की कीमत पर करते हैं.”
रिपोर्ट में गुप्त मेमो जारी करने का दावा
गौरतलब है कि इंटरसेप्ट रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत ने अप्रैल 2023 में एक गुप्त मेमो जारी किया गया था. इसमें कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर सहित भारत की खुफिया एजेंसियों को जांच के तहत कई सिख अलगावादियों की सूची है.