टेक्नोलॉजी

 Incognito Mode Know How To Delete Incognito History In Browser

 Incognito Mode: आज अगर हमें कुछ भी नया जानना या सीखना हो तो हम इंटरनेट की मदद से ये काम आसानी से कर सकते हैं. अच्छा-बुरा सब कुछ आज इंटरनेट पर उपलब्ध है. इंटरनेट का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी ने कभी न कभी Incognito Mode का इस्तेमाल सर्च इंजन पर जरूर किया होगा.  इनकॉग्निटो मोड को लोग तब चलाते हैं जब वे कुछ प्राइवेट चीजें सर्च करते हैं या तब जब वे दूसरे के सिस्टम पर कुछ काम कर रहे होते हैं.आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि इनकॉग्निटो मोड पर किया गया काम सिस्टम पर सेव नहीं रहता और न ही इसकी हिस्ट्री रहती है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे की इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के देखी जा सकती है. जी हां, यानी आपके द्वारा इनकॉग्निटो मोड पर किया गया सभी काम ट्रैक किया जा सकता है.

अक्सर लोग ये सोचते हैं कि इनकॉग्निटो मोड ब्राउजिंग का सेफ तरीका है और इसपर हिस्ट्री सेव नहीं होती. जब कोई व्यक्ति नॉर्मल मोड पर ब्राउज़र की हिस्ट्री देखता है तो यहां भी इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री नहीं दिखाई देती. ऐसे में सभी को लगता है कि उन्होंने सेफ और प्राइवेट ब्राउजिंग की है. लेकिन ऐसा नहीं है. इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री भी ट्रैक आसानी से की जा सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप ब्राउज़र का इस्तेमाल करने के बाद हिस्ट्री और बुकमार्क डेटा को डिलीट करें. 

इस तरह देखी जा सकती है इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री

-इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री विंडो के लैपटॉप पर अगर आप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कमांड प्रॉम्प्ट (command prompt) खोलना होगा. 
-इसे खोलने के बाद आपको इसमें ipconfig/displaydns लिखना होगा. 
-इसके बाद एंटर दबाकर आसानी से आप इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री, डेट और टाइम देख पाएंगे. 

live reels News Reels

ऐसे डिलीट करें हिस्ट्री

-इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र को ओपन करें और इसमें chrome://net-internals/#dns टाइप करें. 
-अब यहां आपको इवेंट, प्रॉक्सी, डीएनएस और सॉकेट नाम के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें  से आपको डीएनएस पर क्लिक करना है.
– फिर ‘होस्ट रिजॉल्वर कैचे’ के ऊपर क्लिक कर क्लियर होस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डिलीट करना है. इस तरह आप हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे.

यह भी पढे़ं:
iPhone में 5G के इस्तेमाल में हो रही है परेशानी तो इन ट्रिक्स से चलेगा तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button