विश्व

imran khan release protest banned section 144 imposed islamabad

Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान के संघीय अधिकारियों ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की प्रदर्शन योजना के मद्देनजर राजधानी इस्लामाबाद और आसपास के क्षेत्र में पांच या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने और सभी तरह की सभाओं पर दो महीने के लिए रोक लगा दी है.

पीटीआई ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि एक साल से अधिक समय से जेल में बंद उसके संस्थापक इमरान खान को रिहा कराने के लिए 24 नवंबर को इस्लामाबाद में प्रदर्शन किया जाएगा. इसी घोषणा के बाद, संघीय सरकार ने इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी है, जिसके तहत किसी भी सार्वजनिक सभा या भीड़ को एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी.

अधिकारियों की चेतावनी: समाज में अस्थिरता का खतरा

इस्लामाबाद के जिला मजिस्ट्रेट उस्मान अशरफ के दफ्तर की ओर से सोमवार (18 नवंबर 2024) को जारी की गई कई अधिसूचनाओं के अनुसार, धारा 144 इसलिए लागू की गई है क्योंकि समाज के कुछ तत्व गैरकानूनी तरीके से जमा होने की योजना बना रहे हैं, जिससे सार्वजनिक शांति और सुरक्षा पर खतरा हो सकता है. अधिसूचना में कहा गया है कि पांच या अधिक लोगों के सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि ऐसे कार्यक्रम ‘सार्वजनिक शांति और सौहार्द को खतरे में डाल सकते हैं, मानव जीवन और सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, सार्वजनिक संपत्ति को खतरे में डाल सकते हैं और इस्लामाबाद जिले की राजस्व/क्षेत्रीय सीमाओं के भीतर दंगे या सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकते हैं.’

पीटीआई का कहना है कि इमरान खान की रिहाई की मांग के लिए ये प्रदर्शन जरूरी हैं, लेकिन सरकार का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम समाज में अस्थिरता का कारण बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

ब्रिटेन में ठंड ने दिखाया प्रचंड रूप! सड़कों पर जमा हुई बर्फ, ट्रेन कैंसिल, 200 से ज्यादा स्कूल हुए बंद

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button