प्रयागराज: बेड पर महिला कांस्टेबल, पंखे से लटका सिपाही… बंद कमरे में मिलीं 2 लाशें | Prayagraj Police suicide female constable dead body on bed man police hang from fan-stwd


जांच में जुटी पुलिस की टीम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शाहगंज थाने के मिन्हाजपुर इलाके में मंगलवार रात महिला कांस्टेबल और पुरुष कांस्टेबल का एक मकान के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर कमिश्नर प्रयागराज समेत संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. किसी तरह कमरे को खोला गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर फॉरेंसिक की टीम पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, शाहगंज थाना के मिंजहापुर इलाके के एक मकान के कमरे में पुरूष कांस्टेबल का शव फंदे पर लटका मिला. वहीं, महिला कांस्टेबल की लाश पलंग पर पड़ी मिली. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची शाहगंज थाने की पुलिस और प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा, डीपी दीपक भुखर मौके पर पहुंच गए.
बेड पर पड़ा था महिला कांस्टेबल का शव
पुलिस ने किसी तरह से दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और देखा कि महिला कांस्टेबल का शव बेड पर पड़ा हुआ था. जबकि पुरुष कांस्टेबल की लाश फंदे से लटक रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
कानपुर की रहने वाली है महिला कांस्टेबल
प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि महिला कांस्टेबल कानपुर की रहने वाली है. पुरूष कांस्टेबल मथुरा का रहने वाला है. महिला कांस्टेबल किराए के मकान में रहती थी. महिला कांस्टेबल 2020 बैच की और पुरुष कांस्टेबल 2019 का है.
आत्महत्या की है आशंका
दोनों पुलिसकर्मियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेजा गया है. यह कयास लगाया जा रहा है कि पुरुष सिपाही ने फंदा डालकर खुदखुशी की है. वहीं, महिला कंस्टेबल की लाश पलंग पर मिली है. पोस्टमार्टम के बाद यह पता चलेगा कि महिला सिपाही की मौत कैसे हुई है. जांच की जा रही है.