खेल

If Yuvraj Singh had died from cancer Father Yograj Singh gave bold statement and surprises many

Yograj Singh On Son Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने टीम इंडिया को 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था. युवी को विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. इसी दौरान युवराज को कैंसर हुआ था. अब उनके पिता योगराज सिंह ने बेटे के कैंसर पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कि अगर युवराज कैंसर से मर भी जाते और भारत को विश्व कप जिता देते, तो मुझे गर्व होता. 

अनफिल्टर विद समदीश को दिए इंटरव्यू पर योगराज सिंह ने कहा, “हमारे देश के लिए, अगर युवराज सिंह कैंसर से मर भी जाते और भारत को वर्ल्ड कप दिला देते, तो मैं एक गौरवान्वित पिता होता. मुझे अब भी उस पर बहुत गर्व है. ये बात मैंने उन्हें फोन पर भी बताई है. मैं चाहता था कि वो तब भी खेले जब वह खून की उल्टी कर रहा था. मैंने उससे कहा, ‘चिंता मत करो, तुम नहीं मरोगे. भारत के लिए ये वर्ल्ड कप जीतो.”

इसके आगे योगराज सिंह ने कहा कि अगर युवराज सिंह ने उनकी बात सुनी होती, तो वह महान क्रिकेटर बनते. उन्होंने कहा, “युवराज सिंह, अगर उन्होंने अपने पिता की तरह 10 फीसद भी मेहनत की होती तो वह एक महान क्रिकेटर बन गए होते.”

2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का प्रदर्शन

युवी ने 2011 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. टूर्नामेंट में बैटिंग करते हुए उन्हेंने 90.50 की औसत से 362 रन बनाए थे. इसके अलावा 9 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 25 की औसत से 15 विकेट चटकाए थे. 

युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

गौरतलब है कि युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में 1900 रन बनाए और 9 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे में 8701 रन बनाए और 111 विकेट लिए. बाकी टी20 इंटरनेशनल में युवराज ने 1177 रन जोड़े और 28 अपने नाम किए. 

 

ये भी पढ़ें…

मुंबई-बेंगलुरु सहित इन चार वेन्यू पर खेला जाए WPL 2025, राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button